उ०प्र० लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ ( संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश ) द्वारा दिनाक 18 जून 2024 को झाँसी के राजा गंगाधर राव मुक्ता काशी मंच में प्रात: 07 बजे से 350 बच्चो के द्वारा मल्लखम्भ युद्ध विद्या पर आधारित शौर्य पर्व -2 के अंतर्गत वर्ल्ड रिकार्ड बुक आँफ इण्डिया के द्बारा विश्व रिकार्ड बनाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
उ०प्र० लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान द्वारा 03 माह के अन्दर यह दूसरा विश्व रिकार्ड बनाने का कार्य किया गया, जिसमे से पहला विश्व रिकार्ड भारत वर्ष की युद्ध कला पर आधारित 260 कलाकारों से अधिक कलाकारो द्वारा रामोत्सव-2024 अयोध्या में दिनांक 18 मार्च 2024 को तुलसी उद्यान मंच अयोध्या में शौर्य पर्व - प्रथम में विश्व रिकार्ड बनाने का कार्य किया गया । दूसरा विश्व रिकार्ड रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस दिनांक 18 जून 2024 को मल्लखम्भ पर 350 बच्चो द्वारा विश्व रिकार्ड बनाने का कार्य संस्थान द्वारा किया गया ।