(Type a title for your page here)

रिहंद महोत्सव उत्तर प्रदेश जनजाति उत्सव का आयोजन

मुख पृष्ठ > रिहंद महोत्सव उत्तर प्रदेश जनजाति उत्सव का आयोजन

रिहंद महोत्सव उत्तर प्रदेश जनजाति उत्सव का आयोजन उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं एन टी.पी.सी. रिहंद (बीजपुर) सोनभद्र के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 6 से 8 फरवरी 2025 तक सोन स्टेडियम एन.टी.पी.सी. रिहंद में किया जा रहा है ।जिसका उद्घाटन माननीय मंत्री समाज कल्याण अनुसूचित जाति एवं जनजाति श्री संजीव कुमार गोंड के कर कमलो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया इस अवसर पर श्री अनिल श्रीवास्तव परियोजना प्रमुख रिहंद श्री देव दत्त सिंन्हा सी.जी.एम एफ.जीडी श्री संजय आसावी जीएम आफ और एस एम तथा श्री आर बी. के.पान्डेय तथा एफटीजीसी के अन्य गणमान्य अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या मे जन समुदाय ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लिया तथा आयोजित शिल्प के मेले में खरीदारी की कार्यक्रम मे श्री अमरजीत सिंह एवं दल द्वारा शैल कला श्री अलीराणा लखीमपुर खीरी द्वारा थारू जनजाति का होली नृत्य तथा श्री दिनेश हरियाणा के दल द्वारा फाग नृत्य एवं आशीष सोनी पाडरोना दल द्वारा मनमोहक प्रस्तुति की गई एवं वाराणसी के कलाकारों द्वारा कथक नृत्य नाटिका की प्रस्तुति की गई तथा कार्यक्रम का कार्यक्रम का संचालन सुश्री नरगिस अंसारी द्वारा किया गया ।