(Type a title for your page here)

संगठनात्मक ढांचा

पदाधिकारी

  1. अध्यक्ष
  2. उपाध्यक्ष
  3. कोषाध्यक्ष
  4. राज्य सरकार द्वारा सामान्य परिषद में छह नामितों में से तीन सदस्य मनोनीत किए जाएंगे।
  5. समिति द्वारा अपने सदस्यों में से एक सदस्य चुना जाता है।
  6. निदेशक
क्रमपदनाम / प्रतिनिधिपद
1राज्य सरकार द्वारा नामितअध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर)
2सचिव, कला विभाग, उत्तर प्रदेश सरकारअध्यक्ष ( अतिरिक्त कार्यालयी )
3निदेशक, संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश सरकारउपाध्यक्ष (अतिरिक्त कार्यालयी)
4३- संस्थान के कोषाध्यक्ष को राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किया जायेगासदस्य
5राज्य सरकार द्वारा दो प्रतिनिधि प्रतिष्ठित संगठनों, संस्थाओं , समितिओं से नामित किये जायेंगे जिन्होंने लगभग एक दशक से लोक और जनजाति एवं संस्कृत के संरक्षण एवं बढ़ावा देने के लिए कार्य किया होसदस्य
6निदेशक, राज्य संग्रहालय लखनऊसदस्य
7निदेशक, राज्य पुरातत्व विभाग, लखनऊसदस्य
8निदेशक, उत्तर केंद्रीय क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबादसदस्य
9अध्यक्ष, ललित कला अकादमी, लखनऊ अथवा उनका प्रतिनिधिसदस्य
10अध्यक्ष, संगीत नाटक अकादमी, लखनऊ अथवा उनका प्रतिनिधिसदस्य
11निदेशक, केंद्रीय डिज़ाइन केंद्र , लखनऊसदस्य
12निदेशक, आल इंडिया रेडियो, लखनऊसदस्य
13निदेशक, दूरदर्शन केंद्र, लखनऊसदस्य
14निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क , उ. प्र.सदस्य
15प्रधानाचार्य, भरतखण्डे कॉलेज ऑफ़ हिंदुस्तानी संगीत, लखनऊसदस्य
16अध्यक्ष, भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ अथवा उनका प्रतिनिधिसदस्य
17संस्थान के निदेशकसदस्य सचिव